आवश्यक सामग्री :
दालचीनी का तेल – 20 ml
जैतून का तेल – 60 ml
निर्माण विधि :
उपर्युक्त दोनों तेलों को एक कांच की शीशी में मिला कर रख लीजिये |
उपयोग की विधि :
सम्भोग से पूर्व इस तेल की 2 से 4 बूँद लेकर एक मिनट तक लिंग पर हल्के हाथ से मसाज करें |तत्पश्चात सम्भोग करें |आप की सम्भोग शक्ति कई गुणा बढ़ जाएगी |
सावधानियां :
- मसाज करते समय यह ध्यान रहे कि तेल लिंग के ऊपर सुपारी पर न लगे |
- हो सकता है किसी - किसी को इस तेल की मसाज से लिंग पर जलन का अनुभव हो, ऐसी स्थिति में तेल की मात्रा कम कर दें | यदि फिर भी अधिक जलन हो तो इसका उपयोग ना करें |
- सम्भोग शक्ति को बढ़ाने के लिए सिर्फ बाह्य पदार्थो की ही ज़रूरत नहीं, बल्कि व्यक्ति के शरीर में भी पर्याप्त और गाढ़ा वीर्य होना चाहिए इसके लिए अपने खान-पान पर भी पूरा ध्यान दे, ताकि शरीर में पर्याप्त मात्रा में वीर्य बने एवं वीर्य गाढ़ा हो |
No comments:
Post a Comment