प्राकृतिक चिकित्सा कोर्स

प्रशिक्षण के लाभ :

  1. NATUROPATHY COURSE – के प्रशिक्षण के बाद आप अपना प्राकृतिक चिकित्सा परामर्श केंद्र भी खोल सकते हैं.

प्रशिक्षण का प्रारूप :

  1. प्राकृतिक चिकित्सा के सिद्धान्त
  2. पंचतत्व (मिटटी, पानी, धुप, हवा, आकाश) के वैज्ञानिक प्रयोगों द्वारा रोगनिवारक विधियाँ (उपचार)
  3. शरीर के मलनिषकासक अंगों को सक्रिय कर शरीर शोधन करके रोगनिवारण की विधि
  4. स्वस्थ्य आहार एवं भोजन द्वारा रोगनिवारण

प्रशिक्षण के नियम :

  • यह पाठ्यक्रम पूर्ण रूप से हिन्दी में है अतः प्रवेश लेने वाले को हिन्दी का ज्ञान होना आवश्यक है .प्रशिक्षण ऑनलाइन संपन्न होगा इसलिए प्रवेशार्थी को कम्प्यूटर का बेसिक ज्ञान एवं इंटरनेट की जानकारी होनी चाहिए.
  • नेचर केयर सोसाइटी 3 माह तक प्रतिदिन पासवर्ड द्वारा मेल के माध्यम से उपचार विधियों का प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगी .प्रतिदिन के पाठ्यक्रम से आपसे 1 प्रश्न पूछा जायेगा, जिसका उत्तर आपको मेल द्वारा देना होगा .
  • प्रशिक्षण के बाद नेचर केयर सोसाइटी द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा .

प्रवेश के नियम :

  • पाठ्यक्रम की प्रशिक्षण व्यवस्था की सहयोग राशि 1500 रु. है.
  • पाठ्यक्रम की प्रशिक्षण व्यवस्था की सहयोग राशि PayU money के द्वारा ऑनलाइन जमा करें |
  • इन औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद आपका प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया जायेगा .


Powered by 123ContactForm | Report abuse

1 comment:

  1. फॉर्म फिल्प नही होता है,कैसे फिल्प करे

    ReplyDelete