नेचर केयर सोसाइटी के माध्यम से निम्नलिखित त्रैमासिक ऑनलाइन कोर्स संचालित किये जा रहे हैं .
NATUROPATHY COURSE
YOGA THERAPY COURSE
HERBAL THERAPY COURSE
DIPLOMA IN ACUPRESSURE
- इनके अतिरिक्त अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद् दिल्ली, द्वारा संचालित प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग का साढ़े तीन वर्षीय डिस्टेंस कोर्स – DNYS (Diploma in naturopathy & yoga science) भी संचालित है.
प्रशिक्षण के लाभ :
आप प्राकृतिक चिकित्सा,योग एवं हर्बल चिकित्सा का प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं स्वस्थ्य रहने की विधि सीखेंगे साथ ही अपने घर-परिवार व परिचितों को भी स्वस्थ्य रख सकेंगे .
- NATUROPATHY COURSE – के प्रशिक्षण के बाद आप अपना प्राकृतिक चिकित्सा परामर्श केंद्र भी खोल सकते हैं.
- YOGA THERAPY COURSE – के द्वारा 90 से अधिक योग विधियों का प्रशिक्षण एवं रोगनिवारण में उनके प्रयोग का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे . योग सीखने के बाद आप योग की ट्यूशन भी कर सकते हैं या अपना योग केंद्र प्रारंभ कर सकते हैं .
- HERBAL THERAPY COURSE – के माध्यम से प्रतिदिन एक घरेलू औषधि की पहचान,उसकी रोगनिवारक शक्ति एवं प्रयोग विधि बताई जाएगी | इस प्रकार आप तीन माह में 90 से अधिक घरेलू औषधियों की प्रयोग विधि से अवगत हो सकेंगे .
प्रशिक्षण के नियम :
- यह पाठ्यक्रम पूर्ण रूप से हिन्दी में है अतः प्रवेश लेने वाले को हिन्दी का ज्ञान होना आवश्यक है .
- प्रशिक्षण ऑनलाइन संपन्न होगा इसलिए प्रवेशार्थी को कम्प्यूटर का बेसिक ज्ञान एवं इंटरनेट की जानकारी होनी चाहिए.
- नेचर केयर सोसाइटी 3 माह तक प्रतिदिन पासवर्ड द्वारा मेल के माध्यम से उपचार विधियों का प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगी .
- प्रतिदिन के पाठ्यक्रम से आपसे 1 प्रश्न पूछा जायेगा, जिसका उत्तर आपको मेल द्वारा देना होगा .
- प्रशिक्षण के बाद नेचर केयर सोसाइटी द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा .
प्रवेश के नियम :
- प्रत्येक पाठ्यक्रम की प्रशिक्षण व्यवस्था की सहयोग राशि 1500 रु. है, यदि आप एक साथ तीन पाठ्यक्रमों (NATUROPATHY COURSE, YOGA THERAPY COURSE, HERBAL THERAPY COURSE) की प्रशिक्षण सहयोग राशि भेजना चाहते हैं तो छूट के साथ -4000 रु. जमा कर सकते हैं .
- पाठ्यक्रम की प्रशिक्षण व्यवस्था की सहयोग राशि आप नीचे दिए गये ICICI बैंक के खाता नं. में जमा करें |
- जिसकी सूचना हमें 09760897937 पर दे दें .
- इन औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद आपका प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया जायेगा .
Baink account detail
BANK NAME :- ICICI
BRANCH :- VRINDAVAN
A/c No. :- 101701501400
IFSC Code :- ICIC0001017
BANK NAME :- ICICI
BRANCH :- VRINDAVAN
A/c No. :- 101701501400
IFSC Code :- ICIC0001017
फॉर्म फिल्प नही हो रहा है....
ReplyDeleteकृपया!मुझे DNYS कोर्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने का कष्ट करें! इस कोर्स में दाखिले कब प्रारंभ होंगे, फीस क्या रहेगी,क्या इसे करने के बाद केंद्र सरकार के जन आरोग्य केंद्र पर सरकारी चिकित्सक के रूप मे काम कर सकते हैं.
ReplyDelete