Friday, January 20

इन सरल उपायों से आप निजात पा सकते हैं मुहांसो से !




By- Dr. Kailash Dwivedi

युवावस्था में हार्मोन्स के बदलाव के कारण मुंह पर कील मुहांसे निकल जाते हैं जिनके दाग धब्बे भी चेहरे पर पड़ जाते हैं | इन उपायों से आप लाभ प्राप्त कर सकते हैं |

चिरौंजी


www.nihsarg.com
गाय के ताजे दूध में चिरौंजी पीसकर इसका लेप बनाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो लें, इससे एक्ने की समस्या से निजात मिलेगी।






जायफल

www.nihsarg.com

मुंहासों को दूर करने के लिए जायफल भी बहुत फायदेमंद होता है। इसके लिए साफ पत्थर पर पानी डालकर जायफल घिसकर लेप को कील-मुंहासों पर लगाएं।










चमेली का तेल


www.nihsarg.com
चमेली के तेल को सुहागा में मिलाकर रात को सोते समय चेहरे पर लगाकर मसलें। सुबह बेसन को पानी से गीला कर गाढ़ा-गाढ़ा चेहरे पर लगाकर मसलें और पानी से चेहरा धो डालें। इससे चेहरे पर होने वाली जलन पर बहुत आराम मिलेगा।







मसूर की दाल


www.nihsarg.comमसूर की दाल 2 चम्मच लेकर बारीक पीस लें। इसमें थोड़ा सा दूध और घी मिलाकर फेंट लें और पतला-पतला लेप बना लें। इस लेप को मुंहासों पर लगाएं।

loading...

No comments:

Post a Comment