Thursday, February 16

घबराहट होने पर इसे आजमायें !


इस साधारण योग क्रिया के द्वारा घबराहट को दूर किया जा सकता है। ध्यान रखें कि इस विधि का अभ्यास हमेशा न करें। इसका अभ्यास तभी करें जब तत्काल घबराहट से आराम पाने की आवश्यकता हो। इसके अभ्यास से तेज घबराहट में भी जल्द आराम मिल जाता है-

विधि :




  1. कुर्सी पर या जमीन पर दरी बिछाकर बैठ जाएं। रीढ़ को सीधा रखें।

  2. यदि अभ्यास खड़े होकर किया जा रहा है तो भी अपने शरीर को बिल्कुल सीधा रखें।

  3. अब अपने मन को एकाग्र करें और धीरे-धीरे  को श्वास बाहर छोड़ते हुए अन्दर की वायु को बाहर निकाल दें।

  4. श्वास को कुछ देर बाहर ही रोककर रखें तत्पश्चात  धीरे-धीरे श्वास अन्दर खींचें।

  5. इस क्रिया में सांस लेने व छोड़ने की क्रिया धीरे-धीरे करें।

  6. इस श्वसन क्रिया का 10 बार अभ्यास करें।

  7. अभ्यास के बाद 10 मिनट तक विश्राम करें।


लाभ :



• इस क्रिया का स्नायुओं पर शांतिकारक प्रभाव पड़ता है।
• इससे घबराहट में जल्द आराम मिलता है।
• इससे दिल की गति संतुलित होती है और मन शांत होता है।
• यदि इस क्रिया के अभ्यास से भले ही घबराहट पूर्ण रूप से दूर न हो तो भी बहुत आराम मिलता है।
• इस क्रिया का अभ्यास कहीं भी किसी भी जगह पर किया जा सकता है।
loading...

No comments:

Post a Comment